रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane will be replaced by these lads
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 मार्च 2022 (16:08 IST)

पुराने के जाने के बाद यह होगा नया बल्लेबाजी क्रम, इन 3 बल्लेबाजों के बदलेंगे नंबर

पुराने के जाने के बाद यह होगा नया बल्लेबाजी क्रम, इन 3 बल्लेबाजों के बदलेंगे नंबर - Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane will be replaced by these lads
नई दिल्ली: रोहित शर्मा का बतौर कप्तान पहला टेस्ट  भारत के मध्यक्रम के लिए भी नए युग की शुरुआत करेगा, जिसमें शुभमन गिल और हनुमा विहारी को अनुभवी पुराने (चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे) की जगह लेने के लिए तैयार किया जाएगा।

यह अब स्पष्ट है कि रहाणे और पुजारा को इस सत्र में होने वाले तीन टेस्ट मैचों (श्रीलंका के खिलाफ दो और इंग्लैंड के खिलाफ एक) के लिए टीम में नहीं रखा जाएगा। इन मैचों में विहारी और गिल इन दोनों का विकल्प होंगे जबकि श्रेयस अय्यर को ‘बैकअप’ के रूप में रखा जाएगा।


भारत ने केपटाउन में जो आखिरी टेस्ट मैच खेला था, उसमें दो स्थान खाली हैं और जब विराट कोहली मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे तब ये तीनों युवा खिलाड़ी इन स्थानों पर अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे जिन पर पिछले एक दशक से पुजारा और रहाणे का कब्जा रहा था।

सलामी बल्लेबाज नहीं अब 3 पर खेलेंगे शुभमन गिल
सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर ये तीनों फिट रहते हैं तो चार मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में किसे बाहर बिठाया जाएगा। गिल अब खेलने के लिए तैयार हैं तो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उन्हें मध्यक्रम में उतारना पसंद करेंगे। इसकी पूरी संभावना है कि गिल को रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बाद तीसरे नंबर पर उतारा जाएगा।

जनवरी 2021 तक राष्ट्रीय चयनकर्ता रहे पूर्व भारतीय ओपनर देवांग गांधी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले गिल को शुरू में मध्यक्रम की भूमिका के लिए तैयार किया जा रहा था। बकौल गांधी, 'मेरा मानना है कि नंबर तीन के लिए शुभमन सबसे अच्छा विकल्प है। वह पारी की शुरुआत कर सकता है। नंबर तीन पर वह नई गेंद को भी अच्छी तरह से खेल सकता है, लेकिन रोहित के साथ पारी का आगाज करने के लिए मयंक है।

पंत और विहारी 5-6 पर खेल सकते हैं

रहाणे मुख्य रूप से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन पूरी संभावना है कि द्रविड़ और रोहित इस नंबर पर ऋषभ पंत को उतार सकते हैं जबकि विहारी छठे नंबर पर उतरेंगे। गांधी ने कहा, ‘यदि आप हमारे शीर्ष क्रम को देखो तो मयंक, रोहित, शुभमन और विराट सभी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में यह बेहतर होगा कि पांचवें नंबर का बल्लेबाज ल

हो जिससे दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन बन जाए। इसके बाद विहारी छठे नंबर पर और फिर रविंद्र जडेजा सातवें नंबर पर उतर सकते हैं जो बायें हाथ के बल्लेबाज हैं। बल्लेबाजी क्रम इस तरह से तैयार किया जा सकता है।’(भाषा)

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित भारतीय टीम संयोजन: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर)/जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें
1 मैच के भीतर नवजात बेटी और पिता को खोने वाला यह बल्लेबाज खेलेगा पूरी रणजी ट्रॉफी में