शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajinkya Rahanes career gets a new lease of life after Ranji Ton
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (20:55 IST)

अजिंक्य रहाणे के टेस्ट करियर को मिली संजीवनी, रणजी में जड़ा शतक

अजिंक्य रहाणे के टेस्ट करियर को मिली संजीवनी, रणजी में जड़ा शतक - Ajinkya Rahanes career gets a new lease of life after Ranji Ton
अहमदाबाद:भारतीय टेस्ट टीम में जगह बचाने की कवायद में लगे अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के पहले दिन सौराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़ा जिससे मुंबई ने तीन विकेट पर 263 रन बनाए।यह ट्रॉफी उनके टेस्ट करियर के जीवन के लिए काफी अहम है। अगर ऐसा ही प्रदर्शन रहाणे करते हैं तो हो सकता है श्रीलंका दौरे के लिए चयनकर्ता उनके नाम पर सोचे।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई के लिए सरफराज खान ने भी 219 गेंद में नाबाद 119 रन की पारी खेली लेकिन सभी की नजरें रहाणे की टिकी थी जिन्होंने 250 गेंद में नाबाद 108 रन बनाए।दक्षिण अफ्रीका में हाल में संपन्न टेस्ट श्रृंखला में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे रहणे ने 212 गेंद में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से शतक पूरा किया।

यह सीनियर भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट दौरे पर भारत की 1-2 की हार के दौरान छह पारियों में 136 रन ही बना पाया था।श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला मार्च के पहले हफ्ते से खेली जानी है और ऐसे में इस शतक से रहाणे का आत्मविश्वास बढ़ेगा और टीम इंडिया में वह अपनी जगह भी बचाने में सफल हो सकते हैं।

अब नजरें चेतेश्वर पुजारा पर

इस मुकाबले में रहाणे के खिलाफ खेल रहे चेतेश्वर पुजारा भी बड़ी पारी खेलकर टेस्ट टीम में अपनी जगह बचाने की कोशिश करेंगे।जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया की तेज गेंदबाजी जोड़ी के सामने मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम ने 22 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों आकर्षित गोमेल (08) और पृथ्वी साव (01) के विकेट गंवा दिए।

चिराग जानी ने इसके बाद सचिन यादव को पगबाधा करके मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 44 रन किया।रहाणे और सरफराज ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 219 रन की अटूट साझेदारी करके सौराष्ट्र के गेंदबाजों को दिन का खेल खत्म होने तक सफलता से महरूम रखा।

रहाणे ने 212 गेंद में 36वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा पर छक्का और फिर एक रन के साथ शतक बनाया।रहाणे 2021 में 20.82 के औसत से सिर्फ 479 टेस्ट रन बना पाए जिसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उप कप्तान के रूप में हटा दिया गया।

ग्रुप के एक अन्य मैच में गोवा की टीम ओडिशा के खिलाफ 181 रन पर सिमट गई। एकनाथ केरकर ने सर्वाधिक 76 रन बनाए जबकि बसंत मोहंती ने 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।इसके जवाब में लक्ष्य गर्ग (नौ रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने ओडिशा की टीम भी 23 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

मनीष पांडे, सिद्धार्थ के शतक से कर्नाटक बड़े स्कोर की ओर

कप्तान मनीष पांडे के 156 और केवी सिद्धार्थ के नाबाद 140 रन की मदद से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में रेलवे के खिलाफ पहले दिन पांच विकेट पर 392 रन बनाये।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कर्नाटक के अनुभवी खिलाड़ी और भारत के टेस्ट बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 16 रन बनाकर रन आउट हो गए । देवदत्त पडिक्कल भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।


तीसरे नंबर पर उतरे आर समर्थ ने 47 रन बनाये और सिद्धार्थ के साथ 60 रन की साझेदारी की। सिद्धार्थ 221 गेंद में 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 140 रन बनाकर खेल रहे हैं । सिद्धार्थ और पांडे ने रेलवे के गेंदबाजों को जमकर नसीहत दी।पांडे ने 121 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े । उन्होंने अविनाश यादव को एक ओवर में तीन छक्के जड़े और अमित मिश्रा को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।

पांडे और सिद्धार्थ ने 283 गेंद में 267 रन की साझेदारी की । आखिरी सत्र में कर्नाटक के बल्लेबाजों ने 140 रन बनाये।एक अन्य मैच में पारस डोगरा के शतक से पुडुच्चेरी ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ छह विकेट पर 309 रन बनाये। जम्मू कश्मीर के होनहार तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 79 रन देकर तीन विकेट लिये।
ये भी पढ़ें
क्रिकेटर युवराज को जातिसूचक शब्द मामले में हाईकोर्ट से झटका, चलेगा केस