शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane to play under these Ranji skippers
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (19:46 IST)

बुरा समय क्या ना कराए, इन जूनियर्स की कप्तानी में रणजी खेलेंगे पुराने

बुरा समय क्या ना कराए, इन जूनियर्स की कप्तानी में रणजी खेलेंगे पुराने - Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane to play under these Ranji skippers
बुरा समय किसी से कुछ भी करवा सकता है। अब पुराने (अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा)को ही देख लीजिए, कभी भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ रहे यह दोनों बल्लेबाजों को अपने से जूनियर खिलाड़ियों की कप्तानी में दोनों रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। जहां रहाणे को पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेलना होगा तो पुजारा को जयदेव उनडकट की कप्तानी में खेलना होगा।

पिछले कुछ समय से फ़ॉर्म के लिए जूझ रहे भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे आगामी रणजी ट्रॉफ़ी सीज़न में खेलते नज़र आएंगे। पुजारा का नाम सौराष्ट्र की टीम में है, जिसकी कप्तानी जयदेव उनादकट करेंगे। वहीं रहाणे, पृथ्वी शॉ की नेतृत्व वाली मुंबई टीम का हिस्सा हैं।
खराब फॉर्म ले आया रणजी तक

पिछले काफ़ी समय से पुजारा और रहाणे के बल्ले से बड़े रन नहीं निकले हैं, जिसकी वजह से उन पर सभी की निगाहें है और दोनों पर टेस्ट टीम से बाहर होने के बादल मंडरा रहे थे। रहाणे ने दिसंबर 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया ख़िलाफ़ मेलबोर्न में अपना पिछला टेस्ट शतक लगाया था, वहीं पुजारा ने इसी टीम के ख़िलाफ़ पिछला शतक लगाया था लेकिन वह तीन साल पहले सिडनी की बात है।

इसके बाद से रहाणे ने 27 पारियों में केवल 20.25 के औसत से 547 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 है। इस दौरान उनकी करियर औसत 43 से गिरकर 39 पर आ गई है।

पुजारा की फ़ॉर्म इतनी नहीं गिरी है ​लेकिन उनके पिछले स्कोर सहित इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो शून्य ने उनका केस भी बिगाड़ दिया है। अपने पिछले शतक के बाद से पुजारा ने 48 पारियों में 27.38 के औसत से 1287 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 91 रन रहा। इस दौरान उनकी करियर औसत भी 47 से 44.25 पर आ गई।

दोनों खेल सकते हैं एक दूसरे के खिलाफ

सौराष्ट्र और मुंबई दोनों ग्रुप डी में ओडिशा और गोवा के साथ मौज़ूद हैं और वे अपने लीग मैच अहमदाबाद में खेलेंगे। सौराष्ट्र अभी एससीए स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रही है और गुरुवार की शाम को अहमदाबाद पहुंचेगी।
कोविड 19 महामारी के कारण रणजी ट्रॉफ़ी का पिछला सीज़न आयोजित नहीं हो पाया था और इस बार भी यह दो चरणों में होगा, एक आईपीएल से पहले और दूसरा आईपीएल के बाद। पहले यह सीज़न 13 जनवरी को शुरू होने वाला था लेकिन तीसरी लहर को देखते हुए इसको स्थगित कर दिया गया था।



टूर्नामेंट का आयोजन अब दो चरण में होगा। पहला चरण देश भर के आयोजन स्थलों पर गुरुवार से शुरू होकर 15 मार्च तक खलेगी। इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता को आईपीएल के दौरान ब्रेक दिया जाएगा और दूसरा चरण 30 मई से 26 जून तक खेला जाएगा।

अध्यक्ष सलील अंकोला, गुलाम पारकर, सुनील मोरे, प्रसाद देसाईऔर आनंद यालविगी की मुंबई की सीनियर चयन समिति ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 21 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना है।वहीं सौराष्ट्र के चयनकर्ताओं ने उम्मीद के मुताबिक अनुभवी पुजारा को टीम में जगह दी है। टीम की कमान बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को सौंपी गई है।

मुंबई की टीम: पृथ्वी शॉ (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफ़र, सरफ़राज़ ख़ान, सचिन यादव, आदित्य तारे (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अमन ख़ान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, प्रशांत सोलंकी, शशांक अत्तरड़े, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बदियानी, सिद्धार्थ राउत, रॉस्टन डियास, अर्जुन तेंदुलकर।

सौराष्ट्र की टीम: जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा , चिराग जानी, कमलेश मकवाना, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया , प्रेरक मांकड़, विश्वराजसिंह जडेजा, हार्विक देसाई, केविन जीवराजानी, कुशांग पटेल, जय चौहान, समर्थ व्यास, पार्थकुमार भूत, युवराजसिंह चुडासमा, देवांग करामता, स्नेल पटेल, किशन परमार, आदित्य जडेजा
ये भी पढ़ें
माही का नया अवतार, अब IPL 2022 से पहले CSK के कप्तान बने निशानेबाज (PIC)