मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Captaincy is probably the hardest thing for Jasprit Bumrah Ricky Ponting ahead of Border Gavaskar Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 11 नवंबर 2024 (12:59 IST)

बुमराह के लिए कप्तानी शायद सबसे मुश्किल काम है: पोंटिंग

अगर रोहित मैच में नहीं खेलते हैं तो टीम की अगुआई की जिम्मेदारी उप-कप्तान बुमराह पर होगी

बुमराह के लिए कप्तानी शायद सबसे मुश्किल काम है: पोंटिंग - Captaincy is probably the hardest thing for Jasprit Bumrah Ricky Ponting ahead of Border Gavaskar Trophy
Border Gavaskar Trophy :  ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का कहना है कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने के साथ टीम की अगुआई की दोहरी जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।
 
पोंटिंग ने हालांकि कहा कि इस तेज गेंदबाज के लिए कप्तानी करना मुश्किल काम होगा।
 
रोहित के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है जो 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल में कप्तान ने खुद स्वीकार किया था कि वह अपनी भागीदारी को लेकर निश्चित नहीं हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के ‘रिव्यू पॉडकास्ट’ के दौरान बुमराह के बारे में पोंटिंग ने कहा, ‘‘हां, कप्तानी शायद उनके लिए सबसे मुश्किल काम है। मुझे लगता है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) के लिए भी यह हमेशा सवाल रहा था जब वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बने थे। ’’



 
उन्होंने कहा, ‘‘वह खुद कितनी गेंदबाजी करता है? वह खुद बहुत ज्यादा गेंदबाजी करेगा? क्या वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेगा? ’’
 
पोंटिंग ने कहा, ‘‘लेकिन जसप्रीत जैसा अनुभवी खिलाड़ी उस समय को समझेगा जब उसे गेंदबाजी करने की जरूरत है।’’
 
अगर रोहित मैच में नहीं खेलते हैं तो टीम की अगुआई की जिम्मेदारी उप-कप्तान बुमराह पर होगी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
विराट को लेकर गौतम ने पोंटिंग को सुनाई खरी खोटी, बोले ऑस्ट्रेलिया पर ध्यान दें