रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. brendan taylor bizarre hit wicket dismissal goes viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जुलाई 2021 (14:46 IST)

बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए ब्रेंडन टेलर, एक छोटी सी बेवकूफी के चलते गंवाया अपना विकेट

बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए ब्रेंडन टेलर, एक छोटी सी बेवकूफी के चलते गंवाया अपना विकेट - brendan taylor bizarre hit wicket dismissal goes viral
ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच रविवार को हरारे में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में एक ऐसा अजीब वाकया देखना को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, मैच में ज़िम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। टेलर बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से हिट विकेट आउट हुए।

दरअसल, ज़िम्बाब्वे की पारी के 25वें ओवर के दौरान ब्रेंडन टेलर ने बंगलादेशी गेंदबाजी शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर अपर कट लगाने की कोशिश की, हालांकि उसमें वह कामयाब न हो सके और शॉट खेलने से चूक गए। गेंद निकल जाने के बाद टेलर इस शॉट की प्रैक्टिस करते वक्त बल्ले को पीछे की तरफ ले गए और बैट को गलती से स्टंप में मार बैठे।

जैसे ही टेलर का बल्ला विकेट पर लगा, वैसे ही बंगलादेशी टीम द्वारा जोरदार अपील देखने को मिली। बांग्लादेश के खिलाड़ियों की अपील के बाद मैदान पर मौजूद अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजा औअर उन्होंने ब्रेंद्र टेलर को हिट विकेट आउट करार दिया। इस दौरान सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात तो यह रही कि ब्रेंडन टेलर को पता ही नहीं चला कि जब उनका बल्ला विकेट पर जा लगा और वह हिट आउट हो गए।

 
सोशल मीडिया पर ब्रेंडन टेलर का यह वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। अनुभवी बल्लेबाज टेलर 57 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए।

कैसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें तो ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और टीम ने अपने 50 ओवरों के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रनों का स्कोर बनाया। मेजबान टीम के लिए वेस्ली मधेवेरे ने सबसे ज्यादा (56) रन बनाए, जबकि बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम के खाते में चार सफलता आई।

बांग्लादेश के सामने 241 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हासिल किया। टीम ने 5 गेंद शेष रहते यह मुकाबला सात विकेट खोकर जीता। टीम की जीत में पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने नाबाद 96 रन बनाए। मैच में मिली जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त भी बना ली है।
ये भी पढ़ें
गांव में आता था सिर्फ 2 घंटे पानी लेकिन ओलंपिक खेलने की प्यास ने इस खिलाड़ी को पहुंचाया टोक्यो