• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. A clash broke out between two players on the ground over break dance, ICC took action
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 जुलाई 2021 (14:07 IST)

ब्रेक डांस को लेकर मैदान पर हुई दो खिलाड़ियों के बीच झड़प, ICC ने लिया एक्शन (वीडियो)

ब्रेक डांस को लेकर मैदान पर हुई दो खिलाड़ियों के बीच झड़प, ICC ने लिया एक्शन (वीडियो) - A clash broke out between two players on the ground over break dance, ICC took action
ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच इस समय हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। कहने को तो यह मुकाबला ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है, लेकिन क्रिकेट के गलियारों में बच्चे-बच्चे की जुबां पर इस मैच का जिक्र सुनने को मिल रहा है।

दरअसल, इस टेस्ट मैच के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने सारी सीमाएं तोड़ गुस्से और जोश की सभी हदे पार कर दी। बांग्लादेश के तस्कीन अहमद और ज़िम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजराबानी को बीच मैदान पर एक-दूसरे पर अपशब्दों के बाण छोड़ते देखा गया।

बांग्लादेश की पहली पारी के 85वें ओवर के दौरान यह शर्मनाक घटका देखने को मिली। ज़िम्बाब्वे के युवा पेसर ब्लेसिंग मुजराबानी गेदबाजी पर थे और तस्कीन अहमद बल्लेबाजी पर। मुजराबानी की बॉडी लाइन गेंद को तस्कीन ने बैकफुट पर जाकर डिफेंड किया और क्रीज पर खड़े-खड़े ही डांस मूव्स दिखाने लगे। मुजराबानी को तस्कीन की यह हरकत पसंद नहीं आई और वह सीधा उनके पास गए और घूरने लगे।

 
मुजराबानी को घूरते देख तस्कीन ने भी जवाबी हमला किया और वह भी युवा गेंदबाज की करीब जाकर आंखों में आंख डालकर कुछ बोलने लगे। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से सिर सटाए हुए लगातार एक-दूसरे को अपशब्द कह रहे थे।

ICC ने लिया एक्शन

मुजराबानी और तस्कीन का वीडियो बहुत ही तेजी के साथ वायरल हुआ और बाद में आईसीसी को एक्शन लेने पर मजबूर होना पड़ा। आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक (अनुचित शारीरिक संपर्क) का उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

कुछ ऐसे हैं मैच के हालात

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में बढ़िया खेल दिखाते हुए 468 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए अनुभवी खिलाड़ी महमुदुल्लाह नाबाद (150), लिटन दास (95), तस्कीन अहमद (75) और कप्तान मोमिनुल हक (70) रनों की पारी खेली।

ज़िम्बाब्वे अपनी पहली पारी में 276 रन ही बना सका। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश का स्कोर दूसरी पारी में 58/0 रहा और टीम के पास कुल बढ़त अब 251 रनों की हो गई है।