शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IND vs SL ODI series likely to be rescheduled to July 17 or 18 due to the Covid cases in Sri Lankan camp
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (21:59 IST)

IND vs SL: रिशेड्यूल हो सकती है भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज

IND vs SL: रिशेड्यूल हो सकती है भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज - IND vs SL ODI series likely to be rescheduled to July 17 or 18 due to the Covid cases in Sri Lankan camp
क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फैंस का इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है। सीरीज को शुरु होने में चंद दिन बचे हैं, लेकिन इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा ये बात सामने आ रही है कि दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली सीमित ओवर सीरीज को रीशेड्यूल किया जा सकता है।

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से तीन वनडे और फिर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। मगर अब इसका ईएसपीएन की खबर के मुताबकिक, ये शेड्यूल बदला जा सकता है, जिसके बाद ये सीरीज 17 या 18 जुलाई को शुरू होने की संभावना है। बोर्ड चाहता है कि सभी खिलाड़ी अपनी बढ़ी हुई क्वारंटाइन अवधि पूरी करें।  

पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 13 जुलाई से 18 जुलाई तक वनडे और फिर 21 जुलाई से 25 जुलाई के बीच टी20आई सीरीज खेली जाने वाली थी। असल में यहां मामला श्रीलंकाई खेमे में एक के बाद एक मिल रहे कोरोना वायरस का है। इंग्लैंड से वापस लौटी श्रीलंका की टीम के अब तक दो सदस्य कोविड पॉजिटिव मिल चुके हैं। गुरूवार को ग्रांट फ्लावर और फिर शुकवार डाटा एनालिस्ट जी टी निरोशन की बी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तो अब ऐसे में इन खिलाड़ियों के साथ 13 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत करना खतरे से खाली नहीं होगा।

ये एक बड़ा कारण है, जिसके चलते श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस सीरीडज को आगे बढ़ा सकता है। बताते चलें, शुक्रवार दोपहर बोर्ड ने अपनी 25 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें टीम की कप्तानी दासुन शनाका को सौंपी गई है। वहीं टीम के उपकप्तान धनंजय डी सिल्वा होंगे। बोर्ड जल्द ही आधिकारिक तौर पर सीरीज को रीशेड्यूल करने का फैसला ले सकता है।
ये भी पढ़ें
अगर माही भाई अगला IPL नहीं खेलेंगे, तो मैं भी नहीं खेलूंगा: सुरेश रैना