• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes will not play in IPL 2024, Will manage workload and fitness for T20 World Cup
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (17:27 IST)

Ben Stokes नहीं होंगे IPL 2024 का हिस्सा

Ben Stokes नहीं होंगे IPL 2024 का हिस्सा - Ben Stokes will not play in IPL 2024, Will manage workload and fitness for T20 World Cup
Ben Stokes to miss IPL 2024 : Chennai Super Kings (CSK) ने गुरुवार को घोषणा की कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इंग्लैंड के भारत के टेस्ट दौरे (England's Test tour of India) और जून में T20 World Cup के बीच अपने कार्यभार और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए IPL 2024 में भाग लेने से इनकार कर दिया है।
इसकी जानकारी खुद चेन्नई सुपर किंग्स ने दी
CSK ने अपने बयान (Statement) में लिखा "इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने कार्यभार और फिटनेस को प्रबंधित करने के लिए खुद को आईपीएल 2024 के लिए अनुपलब्ध बना लिया है। 32 वर्षीय स्टोक्स सफल आईपीएल 2023 से पहले सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए। उन्होंने हाल ही में वनडे विश्व कप में भाग लिया था 2023, जिसके लिए वह सेवानिवृत्ति से बाहर आये,"
 
“चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन आईपीएल से पहले भारत में 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला और फिर जून 2024 में टी 20 विश्व कप खेलने के साथ इंग्लैंड के साथ अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के बेन के फैसले में बेन का समर्थन करता है।

 
ये भी पढ़ें
अश्विन को चौंका दिया ऑस्ट्रेलियाई रणनीतिकार बेली ने, ऐसे पढ़ी पिच