गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Starc will play in IPL 2024 next year
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (16:59 IST)

Mitchell Starc ने किया फेन्स का इंतजार ख़त्म, IPL 2024 में आएंगे नज़र

Mitchell Starc ने किया फेन्स का इंतजार ख़त्म, IPL 2024 में आएंगे नज़र - Mitchell Starc will play in IPL 2024 next year
Mitchell Starc back in IPL : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) 2015 के बाद पहली बार Indian Premier League (IPL) में खेल सकते हैं। उन्होंने 2024 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपना नाम नीलामी में रखने का फैसला किया है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने हमेशा आईपीएल की बजाय अपनी राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता में रखा है। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore RCB) की तरफ से दो सत्र में खेले थे। उन्होंने आखिरी बार आठ साल पहले 2015 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।
स्टार्क का मानना है कि अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप (T-20 World Cup 2024) से पहले आईपीएल में खेलना अच्छा रहेगा। इस से उन्हें विश्व कप के लिए प्रैक्टिस मिल जाएगी।  
 
उन्होंने ‘विलो टॉक’ (Willow Talk) क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा,‘‘देखिए, मुझे आईपीएल में खेले हुए आठ साल हो गए हैं। मैं निश्चित तौर पर अगले साल वापसी करना चाहूंगा।’’
स्टार्क ने कहा,‘‘कई अन्य चीजों के अलावा, इस टूर्नामेंट से टी20 विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी होगी। इसलिए यह देखने का अच्छा मौका है कि क्या किसी को टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में दिलचस्पी है। इसके अलावा इस साल (ऑस्ट्रेलिया में) की सर्दियों की तुलना में अगले साल की सर्दियों में हम कम मैच खेलेंगे इसलिए मुझे लगता है कि यह नीलामी के लिए अपना नाम शामिल करने का सबसे अच्छा मौका है।’’