गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Starc equals Brett Lees record of most fifer by an aussies
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 मार्च 2023 (12:28 IST)

मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट हॉल लेने में की ब्रेट ली की बराबरी, सिर्फ 109 मैचों में किया यह कारनामा

मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट हॉल लेने में की ब्रेट ली की बराबरी, सिर्फ 109 मैचों में किया यह कारनामा - Mitchell Starc equals Brett Lees record of most fifer by an aussies
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मिचेल स्टार्क आग उगलती हुई स्विंग गेंदबाजी कर रहे हैं। 2 मैचों में वह अब तक 8 विकेट ले चुके हैं। मुंबई में 3 विकेट लेने के बाद विशाखापटनम में उन्होंने 5 विकेट लिए। यह भारत के खिलाफ दूसरा और कुल 9वां मौका था जब स्टार्क ने वनडे में 5 विकेट लिए हों। वह सिर्फ 109 वनडे मैचों में 9 बार यह कारनामा कर चुके हैं जिसको गेंदबाजों को पाने में 200-250 वनडे मैच लगे हैं।स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सर्वाधिक 9 बार 5 विकेट हॉल वनडे में अपने नाम किया है।
 
इस सीरीज में वह अब तक सर्वाधिक 8 विकेट ले चुके हैं। उनसे आगे निकलने के लिए किसी भी गेंदबाज को कम से कम 6 विकेट लेने होंगे वह भी तब जब चेन्नई में होने वाले अंतिम वनडे में स्टार्क को 1 भी विकेट ना मिले।मैन ऑफ द मैच स्टार्क ने अपने हालिया फॉर्म के बारे में जानकारी दी।
फॉर्म को जारी रखना चाहते हैं मिचेल स्टार्क
 
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को पांच विकेट चटकाने के बाद कहा कि वह अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह इसे जारी रख सकेंगे।
 
स्टार्क ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार लेने के बाद कहा, “पिछले कुछ हफ्तों से मेरी लय अच्छी है। मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं, उम्मीद है कि मैं अपना यह प्रदर्शन जारी रख सकूंगा।”
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में आठ ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट लिये, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (13), शुभमन गिल (0) और केएल राहुल (09) का विकेट शामिल रहा। भारतीय सरज़मीन पर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को ध्यान में रखते हुए स्टार्क की यह फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिये अच्छी खबर है। विश्व कप से पहले भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन भी होना है, हालांकि स्टार्क इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
 
स्टार्क ने कहा, "मैं अन्य गेंदबाजों से थोड़ा ज्यादा आक्रामक होने की कोशिश करता हूं, अपना टप्पा थोड़ा आगे रखता हूं। इससे मैं कई बार थोड़ा महंगा साबित हो सकता हूं लेकिन विकेट लेने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।"
 
शुरुआती विकेट झटकने से आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने और आक्रामकता से गेंदबाजी की: स्टार्क
 
आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे मिचेल स्टार्क ने कहा कि रविवार को यहां दूसरे वनडे के दौरान भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप के शुरुआती विकेट झटकने से उनके गेंदबाजी जोड़ीदारों ने अधिक आक्रामकता बरती जिससे मेजबान टीम महज 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गयी।
 
भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सबसे खराब वनडे हार का सामना करना पड़ा जिसमें मेहमान टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की और तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।
 
स्टार्क ने पावरप्ले में भारत के पूरे शीर्ष क्रम को समेट दिया। बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पावरप्ले में चार विकेट की बदौलत 53 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
 
स्टार्क ने कहा, ‘‘यह हमारा पूरी तरह से दबदबे वाला गेंदबाजी प्रदर्शन था, बल्कि हमने पावरप्ले में विकेट झटके जिससे हमें पूरी पारी के दौरान और अधिक आक्रामकता से गेंदबाजी करने में मदद मिली। ’’
 
उन्होंने साथ ही कहा कि बल्लेबाजी के दौरान उनकी आक्रामकता का कारण भी भारत को कम स्कोर पर समेटना रहा।उन्होंने कहा, ‘‘इतने कम स्कोर के लक्ष्य का पीछा करना था, हम पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते थे। और मिच (मार्श) और ट्राव (ट्रेविस हेड) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। ’’
यह पूछने पर कि क्या सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उन्होंने कोई योजना बनायी थी क्योंकि वह लगातार दूसरी बार इस गेंदबाज की पहली गेंद पर शून्य पर आउट हुए।
 
इस पर स्टार्क ने कहा, ‘‘मैं नहीं कह सकता हूं कि मैंने इसे तरीके से सोचा था कि कौन बल्लेबाज है। मेरे लिये योजना नहीं बदलती, भले ही वो बायें हाथ बल्लेबाज हो या फिर दायें हाथ का बल्लेबाज। मैं तेज गेंदबाजी के साथ स्विंग और स्टंप हिट करने की कोशिश करता हूं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी योजना में पिछले 13 साल से बदलाव नहीं हुआ है जो स्टंप पर गेंदबाजी करने और स्विंग करने की होती है। मेरी भूमिका पावरप्ले में विकेट चटकाने की कोशिश करने की है। ’’
 
ये भी पढ़ें
मौसम ने वनडे सीरीज को मोड़ा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में, चेन्नई में बारिश के आसार, बादल मंडराएंगे