• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben stokes who guided England to world cup glory in tense final bids adieu to fifty over format
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जुलाई 2022 (17:46 IST)

इंग्लैंड को विश्वकप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा वनडे क्रिकेट को अलविदा

इंग्लैंड को विश्वकप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा वनडे क्रिकेट को अलविदा - Ben stokes who guided England to world cup glory in tense final bids adieu to fifty over format
लंदन: इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान और शीर्ष ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स ने सोमवार को एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की। वह मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेलेंगे।

स्टोक्स ने ट्वीट किया, “मैं इंग्लैंड के लिये एकदिवसीय क्रिकेट में अपना अंतिम मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से सन्यास लेने का निर्णय लिया है। यह मेरे लिये एक बेहद मुश्किल निर्णय रहा है। मैंने अपने साथियों के संग इंग्लैंड के लिये खेलते हुए हर मिनट का आनंद लिया है। हमारा सफर शानदार रहा है।”
स्टोक्स के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर को लार्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप फाइनल में उनके ‘प्लेयर आफ द मैच’ प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा।उनके नाबाद 84 रन की मदद से इंग्लैंड की टीम अपना पहला 50 ओवर का विश्व खिताब जीतने में सफल रही थी।

पिछले  साल आकस्मक तौर पर उनको कप्तानी सौंपी गई और पाकिस्तान को उन्होंने 3-0 से हरा दिया। हालांकि कुछ समय से वह वनडे क्रिकेट में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।रविवार को भारत के खिलाफ हुए मैच में भी वह हार्दिक पांड्या की एक शॉर्ट गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे।

स्टोक्स ने कहा कि वह इस प्रारूप में 100 प्रतिशत योगदान नहीं दे सकते इसलियेे उन्होंने यह “मुश्किल फैसला” लिया है।उन्होंने कहा, “यह फैसला बेहद मुश्किल था लेकिन इतना मुश्किल नहीं था जितना यह महसूस करना था कि मैं इस प्रारूप में अपने टीम के साथियों को अपना 100 प्रतिशत नहीं दे सकता। इंग्लैंड की जर्सी पहनने वाले को टीम के लिये इससे कम कुछ नहीं करना चाहिये।”

तीनों प्रारूपों में खेलना मुश्किल

स्टोक्स ने बताया कि अब तीन प्रारूपों में खेलना उनके लिये बेहद मुश्किल है। न सिर्फ उनका शरीर निरंतर मैचों के कारण उन्हें निराश कर रहा है, बल्कि उनका मानना है कि वह किसी अन्य खिलाड़ी की जगह ले रहे हैं जो जॉस और टीम के लिये बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

उन्होंने कहा कि अब समय है कि कोई अन्य खिलाड़ी एक क्रिकेटर के रूप में प्रगति करे और उनके 11 साल के करियर जैसी बेहतरीन यादें बनाये।स्टोक्स ने कहा, “मैं अपना सब कुछ टेस्ट क्रिकेट को दूंगा। इस फैसले के साथ, मेरा मानना है कि मैं टी20 प्रारूप पर भी ध्यान केंद्रित कर सकता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं जॉस बटलर, मैथ्यू मॉट, अन्य खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सफलता की कामना करता हूं। हमने पिछले सात सालों में सीमित ओवर क्रिकेट में बड़ी छलांगें लगायी हैं, और भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है।”
स्टोक्स ने अपने एकदिवसीय करियर पर नज़र डालते हुए कहा, “मैंने अपने सभी 104 मैचों का आनंद लिया है। मुझे एक और मैच खेलना है, और अपना आखिरी मैच डरहम में अपने घरेलू मैदान में खेलना अद्भुत एहसास है।”

उन्होंने कहा, “हमेशा की तरह इंग्लैंड के प्रशंसक मेरे साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे। आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रशंसक हैं। मुझे उम्मीद है कि हम मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीत सकते हैं और सीरीज़ में बढ़त हासिल कर सकते हैं।”

ऐसा रहा वनडे करियर
बेन स्टोक्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर में अब तक 104 मैच खेलकर 39.45 की औसत से 2919 रन बनाये हैं। वह एकदिवसीय मैचों में 102 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन शतक और 21 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 74 विकेट भी लिये।
ये भी पढ़ें
भारत बनाम विश्व एकादश! इस मैच से आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाना चाहती है सरकार