शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI did not request removal of fourth Test match from Brisbane
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जनवरी 2021 (15:11 IST)

BCCI ने चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन से हटाने का अनुरोध नहीं किया : निक हॉकले

BCCI ने चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन से हटाने का अनुरोध नहीं किया : निक हॉकले - BCCI did not request removal of fourth Test match from Brisbane
सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने सोमवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि भारतीय टीम पृथकवास के कड़े नियमों के कारण ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहती है।

हॉकले ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) क्वीन्सलैंड के पृथकवास नियमों से अच्छी तरह वाकिफ है और उसका सहयोगी रवैया रहा है।

उन्होंने कहा, हम बीसीसीआई के अधिकारियों से हर दिन बात करते हैं। बीसीसीआई का सहयोगी रवैया रहा है और हमें उसकी तरफ से कोई औपचारिक सुझाव नहीं मिला है।

चार मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जबकि चौथा मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होगा। श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नाथन लियोन ने जताया विश्‍वास, ब्रिस्बेन ही करेगा चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी...