सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI and PCB face a legal battle in front of ICC
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (20:18 IST)

आईसीसी के समक्ष कानूनी जंग में आमने सामने होंगे बीसीसीआई और पीसीबी

आईसीसी के समक्ष कानूनी जंग में आमने सामने होंगे बीसीसीआई और पीसीबी - BCCI and PCB face a legal battle in front of ICC
दुबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विवाद निस्तारण समिति के सामने कानूनी जंग में उतरेंगे। आईसीसी के मध्यस्थ 3 दिनों के भीतर पीसीबी के भारतीय बोर्ड पर लगाए आरोपों पर सुनवाई करेंगे। 3 सदस्यीय पैनल में माइकल बेलोफ, जॉन पॉलसन और डॉ. एनाबेल बेनेट शामिल हैं।
 
 
उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2014 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज कराने को लेकर करार हुआ था। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने द्विपक्षीय सीरीज कराने से इंकार कर दिया। पीसीबी ने इसके बाद गत नवंबर बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजे का दावा ठोंक दिया।
 
आईसीसी की इस मामले पर सुनवाई से पूर्व पाकिस्तानी बोर्ड ने फिर से बीसीसीआई से करीब 447 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। पीसीबी का आरोप है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज रद्द होने से उसे भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है। भारतीय बोर्ड ने 2 बार पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इंकार किया है।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच करार के अंतर्गत 2015 से 2023 के बीच 6 द्विपक्षीय सीरीज होनी थी। वर्ष 2007 में पाकिस्तान के भारत दौरे के बाद से दोनों देशों ने कोई पूर्ण द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है। इसके 1 वर्ष बाद 2008 में मुंबई पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्ते और खराब हो गए थे, हालांकि वर्ष 2012 में पाकिस्तान ने भारत दौरा किया था और संक्षिप्त वनडे सीरीज खेली थी। दोनों 2 बार एशिया कप में भी एक-दूसरे से खेल चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों ने साबित की अपनी श्रेष्ठता