INDvsBAN जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के तीन-तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को बांग्लादेश को 146 स्कोर पर ढ़ेर दिया है। इसके साथ ही भारत को जीत के लिए 95 बनाने हैं।
बांग्लादेश ने कल के दो विकेट पर 26 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में 14वें ओवर में अश्विन ने पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल हक को (दो) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा विकेट झटका। इसके बाद कप्तान नजमुल शान्तो ने शादमान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 55 रन जोड़े। ऐसा लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज मैच को ड्रा की ओर ले जायेंगे। लेकिन 18वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने शान्तो (19) को बोल्ड कर पवेलियन भेजकर इस मजबूत होती साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (50) को जयसवाल के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई।
जडेजा का अगला शिकार लिटन कुमार दास (1) और शाकिब अल हसन (शून्य) बने। 37वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मेहदी हसन मिराज (9) को आउटकर बांग्लादेश को 118 के स्कोर पर आठवां झटका दिया। 41वें ओवर में बुमराह ने तैजुल इस्लाम को पगबाधा कर भारत को नौंवी सफलता दिलाई। तैजुल को लेग बिफोर की अपील पर आउट करार दिए गए हैं। 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने मुशफिकुर रहीम (37) को बोल्ड कर बांग्लादेश की पारी को 47 ओवर में 146 के स्कोर पर समेट दिया।भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिये। आकाश दीप ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
कल बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम और जाकिर हसन ने दूसरी पारी में संभल कर खेलने का प्रयास किया। कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों को आजमाने के बाद आठवें गेंद आर अश्विन को थमाई और उन्होंने आठवें ओवर की पहली गेंद पर इसे सार्थक करते हुए जाकिर हसन (10) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हसन महमूद (चार) को बोल्ड कर अश्विन ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया।
(एजेंसी)
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है। चौथे दिन के 11 ओवर के खेल को समाहित करते हुए।
बांग्लादेश दूसरी पारी...
बल्लेबाज........................................................................रन
शादमान इस्लाम कैच जयसवाल बोल्ड आकाश दीप.................50
जाकिर हसन पगबाधा अश्विन..............................................10
हसन महमूद बोल्ड अश्विन.................................................04
मोमिनुल हक कैच केएल राहुल बोल्ड अश्विन.........................02
नजमुल शान्तो बोल्ड जडेजा................................................19
मुशफिकुर रहीम बोल्ड बुमराह..............................................37
लिटन कुमार दास कैच पंत बोल्ड जडेजा................................01
शाकिब अल हसन कैच आउट जडेजा....................................00
मेहदी हसन मिराज कैच पंत बोल्ड बुमराह................................09
तैजुल इस्लाम पगबाधा बुमराह...............................................00
खालिद अहमद नाबाद.........................................................05
अतिरिक्त..............................9 रन
कुल 47 में 146 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-18, 2-26, 3-36, 4-91, 5-93, 6-94, 7-94, 8-118, 9-130, 10-146
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज..............ओवर..मेडन..रन..विकेट
जसप्रीत बुमराह.......10......5....17....3
रवि अश्विन............15......3....50....3
आकाश दीप...........8........3.....20...1
मोहम्मद सिराज.......4........0......19...0
रवींद्र जडेजा..........10.......2.....34....3