शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azan becomes first cricketer to win ICC player of the month twice
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (17:00 IST)

दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ पुरुस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने बाबर आजम

दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ पुरुस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने बाबर आजम - Babar Azan becomes first cricketer to win ICC player of the month twice
दुबई:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोमवार को मार्च के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का ‘महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी’ चुना गया जबकि ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज रेशेल हेन्स ने महिला वर्ग में बाजी मारी।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई प्रारूप वाली घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बाबर ने यह पुरस्कार हासिल किया।

बाबर ने दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड 196 रन की पारी खेलने के साथ टेस्ट श्रृंखला में 390 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत दूसरे टेस्ट को पाकिस्तान की टीम ड्रॉ कराने में सफल रही।बाबर ने इसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दावा मजबूत किया।

दिलचस्प बात यह है कि यह पुरुस्कार दोबारा जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं बाबर आजम। इससे पहले उन्होंने अप्रैल 2021 में यह पुरुस्कार अपने नाम किया था जब वह अपने बल्ले के दम पर नंबर 1 एकदिवसीय बल्लेबाज बन गए थे।

बाबर ने वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पछाड़कर पुरस्कार जीता।वेस्टइंडीज के कप्तान और सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सफल टेस्ट सीरीज के के दौरान 85.25 की औसत से 341 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में कड़े स्कोर के जवाब में 489 गेंदों में 160 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। कमिंस ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया।

बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 56 रन देकर 5 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 23 रन देकर तीन विकेट लिए और टीम की जीत पक्की की थी। तीन मैचों की सीरीज में 22.50 की औसत से 12 विकेट लेने के कारण ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित हुए थे।

वोटिंग अकादमी के सदस्य और वेस्टइंडीज के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डेरेन गंगा ने कहा, ‘‘बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की श्रृंखला में विभिन्न प्रारूपों में बल्ले से सफलता के कारण यह पुरस्कार जीता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान के रूप में उम्मीदों के बोझ पर खरा उतरना और 24 साल बाद दौरा कर रही ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करते हुए पाकिस्तान के लिए बल्ले से सफलता बड़ी उपलब्धि है।’’
Brathwaite
हेन्स ने ऑस्ट्रेलिया के सातवें विश्व कप खिताब के दौरान शानदार प्रदर्शन की बदौलत महिला वर्ग में पुरस्कार हासिल किया।

हेन्स ने विश्व कप के आठ मैच में 61.28 की औसत से 429 रन बनाए। उनके प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता।

ऑस्ट्रेलिया की इस सलामी बल्लेबाज ने खिताब की दौड़ में इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन और दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट को पछाड़ा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चहल के हाथ पैर बांध कर 15वीं मंजिल से लटकाने वाला खिलाड़ी बन गया है हेड कोच, अब होगी पूछताछ