गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Imran Khan record of highest score as skipper against aussies broken by babar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (15:42 IST)

अपने ही देश में टूटा पाक प्रधानमंत्री इमरान द्वारा बनाया गया 32 साल पुराना क्रिकेट रिकॉर्ड

अपने ही देश में टूटा पाक प्रधानमंत्री इमरान द्वारा बनाया गया 32 साल पुराना क्रिकेट रिकॉर्ड - Imran Khan record of highest score as skipper against aussies broken by babar
लाहौर:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने यहां गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पूर्व क्रिकेटर एवं पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बाबर ने 83 गेंदों पर 114 रन की शतकीय पारी खेल कर 32 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के किसी भी कप्तान द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया यह सर्वाधिक वनडे स्कोर है। इससे पहले इमरान खान ने बतौर कप्तान 1990 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन बनाए थे। उसके बाद से अब बाबर ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक वनडे स्कोर बनाया है।

उल्लेखनीय है कि बाबर और इमाम-उल-हक के शानदार शतकों के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

रविवार को होना है अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग

गौरतलब है कि गुरुवार को ही पाकिस्तान की जनता के नाम टेलीविजन पर सीधे प्रसारण में संबोधन करते हुए क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान ने कहा कि यह समय पाकिस्तान का भविष्य तय करने वाला समय है। पाकिस्तान का मकसद इस्लामी कल्याणकारी सरकार बनना था। हमारे घोषणापत्र में इंसाफ, इंसानियत और खुद्दारी सबसे ऊपर थी।

उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में एक सपना लेकर आया, मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं थी। पाकिस्तान से दूसरे देश सीखते थे लेकिन मैंने पाकिस्तान को नीचे आते देखा, जलील होते देखा है।

उन्होंने कहा, 'मैंने जब 25 साल पहले राजनीति शुरू की थी, तो हमेशा कहता था कि मैं किसी के आगे नहींं झुकूंगा और अपनी कौम को किसी की गुलामी नहीं करने दूंगा।'

प्रधानमंत्री खान ने कहा कि हमने अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ अमेरिका के साथ लड़े, बड़ी संख्या में मुजाहिदों को प्रशिक्षित किया, लेकिन इस लड़ाई के बाद हमें कोई श्रेय नहीं मिला।

श्री खान ने कहा कि वह पाकिस्तान की विदेश नीति को पाकिस्तान के 22 करोड़ लोगों के हित में बनाना चाहते हैं। यह नीति अमेरिका यूरोप या भारत के खिलाफ नहीं है। इमरान खान ने अपने संबोधन में भारत का भी जिक्र किया और कहा कि जब भारत ने पांच अगस्त 2019 को कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया तब उन्होंने उस कदम का विरोध किया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
राजस्थान के सामने मुंबई की चुनौती, यह है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां