शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Imam ul Haq leapfrogs in ICC ODI batsmen rankings
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (16:13 IST)

इंजमाम के भतीजे ने वनडे रैंकिंग में मारी छलांग, रोहित शर्मा से भी निकला आगे

इंजमाम के भतीजे ने वनडे रैंकिंग में मारी छलांग, रोहित शर्मा से भी निकला आगे - Imam ul Haq leapfrogs in ICC ODI batsmen rankings
खबर का शीर्षक पढ़कर आपको लग रहा होगा बल्लेबाज का नाम बाबर आजम है। लेकिन ऐसा नहीं है। बल्लेबाज का नाम इमाम उल हक है। इमाम उल हक ने हालिया ऑस्ट्रेया और पाकिस्तान सीरीज में 2 शतकों के बलबूते पर आईसीसी वनडे रैंकिंग में 7 पायदानों की छलांग लगाई है जिससे वह दसवें से सीधे तीसरे स्थान पर आ चुके हैं।
इमाम उल हक अब 795 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के 791 अंको से आगे निकल गए है। इमाम से ऊपर अब बस विराट कोहली (811) अंक और उनके कप्तान बाबर आजम (895) हैं।
ये भी पढ़ें
बैंगलोर के फैंस का इस तारीख को होगा इंतजार पूरा, मैक्सवेल उतरेंगे मैदान पर