रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia wins the toss and elects to field against India in the decider
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (18:49 IST)

INDvsAUS के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को थमाई बल्लेबाजी (Video)

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने किया फैसला

INDvsAUS के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को थमाई बल्लेबाजी (Video) - Australia wins the toss and elects to field against India in the decider
INDvsAUS ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने मंगलवार को तीसरे और श्रृंखला के आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां ऑस्ट्रेलिया की कप्तान अलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया और भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। हीली ने कहा कि उन्होंने परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। वहीं हरमन ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करतीं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत - स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह और टिटास साधु।
ऑस्ट्रेलिया - अलिसा हीली (कप्तान). बेथ मूनी, तालिया मैक्ग्रा, एलिस पेरी, ऐश्ली गार्डनर, फीबी लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ और मेगन शूट।
ये भी पढ़ें
मोहम्मद शमी कब आएंगे मैदान में नज़र, अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद दिए संकेत