शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia wins 3 T20 series from South Africa
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (21:30 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका से 3 टी-20 सीरीज जीती

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका से 3 टी-20 सीरीज जीती - Australia wins 3 T20 series from South Africa
केप टॉउन। ऑस्ट्रेलिया ने अपने ओपनरों डेविड वॉर्नर (57) और आरोन फिंच (55) के शानदार अर्द्धशतकों तथा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (23 रन पर 3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में बुधवार को 97 रन के बड़े अंतर से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। 
 
वॉर्नर और कप्तान फिंच के बीच 11.3 ओवर में 120 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन का मजबूत स्कोर बनाया। वॉर्नर ने 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि फिंच ने 37 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। मिशेल मार्श ने 19 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। 
 
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 15.3 ओवर में मात्र 96 रन पर ढेर हो गई। ओपनर रैसी वान डेर डुसैन ने सर्वाधिक 24 और हेनरिक क्लासेन ने 22 रन बनाए। स्टार्क ने 2.3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटक लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। एश्टन एगर ने 16 रन पर 3 विकेट और एडम जम्पा ने 10 रन पर 2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 में रनों के लिहाज से यह चौथी सबसे बड़ी जीत है जबकि दक्षिण अफ्रीका की रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह दक्षिण अफ्रीका से उसकी जमीन पर पिछली 3 टी-20 सीरीज जीत ली हैं।
ये भी पढ़ें
महिला टी20 विश्व कप में हेली और मूनी ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत