एंडरसन पिंडली में चोट के कारण आयरलैंड के दौहरे से बाहर
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज दाहिनी पिंडली में चोट के कारण बुधवार से आयरलैंड के खिलाफ लार्ड्स में शुरू हो रहे 4 दिवसीय टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
काउंटी टीम लंकाशर की ओर से डरहम के खिलाफ खेलते हुए इस तेज गेंदबाज को 2 जुलाई को चोट लगी थी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को बयान में कहा कि एक अगस्त से एजबस्टन में होने वाले पहले एशेज टेस्ट से पूर्व एंडरसन का आकलन जारी रहेगा।
मुख्य चयनकर्ता एड स्मिथ ने पिछले हफ्ते टीम की घोषणा करते हुए कहा था कि अगर चोट को लेकर कोई संशय रहा तो इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज को लेकर एशेज से पहले कोई जोखिम नहीं उठाया जाएगा।
विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के दौरान मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर पहले ही चोटिल हो चुके हैं। एंडरसन अब एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते इसलिए विश्व कप की टीम का हिस्सा नहीं थे।