मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Allrounder Ravindra Jadeja scores his second ton in test cricket
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 मार्च 2022 (13:36 IST)

गजब की वापसी! रविंद्र जड़ेजा ने जड़ा टेस्ट करियर का दूसरा शतक (वीडियो)

गजब की वापसी!  रविंद्र जड़ेजा ने जड़ा टेस्ट करियर का दूसरा शतक (वीडियो) - Allrounder Ravindra Jadeja scores his second ton in test cricket
टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जड़ेजा ने गजब की वापसी की है।मोहाली टेस्ट में रविंद्र जड़ेजा ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर लंकाई गेंदबाजों को लगातार रिमांड पर लिया। जिसकी बदौलत उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया।
उनके साथ रविचंद्रन अश्विन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया हालांकि वह लंच से पहले आउट हो गए। जैसे यह पिच खेल रही है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैन ऑफ द मैच इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को मिल सकता है।

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे शनिवार को यहां लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 468 रन बनाये।

जड़ेजा और अश्विन ने की 100 रनों की साझेदारी

जडेजा (166 गेंदों पर नाबाद 102) ने 10 चौकों की मदद से अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया जबकि अश्विन (82 गेंदों पर 61 रन) ने उपमहाद्वीप की पिचों पर बल्लेबाजी में अपना अच्छा रिकार्ड बरकरार रखते हुए 12वां अर्धशतक जमाया।

जडेजा के लिये यह शतक काफी मायने रखता है क्योंकि घुटने की चोट के कारण वह इस सत्र में चार टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये थे।जडेजा और अश्विन ने सातवें विकेट के लिये 130 रन जोड़े जिससे श्रीलंका की वापसी की संभावनाओं को भी करारा झटका लगा। इन दोनों के शानदार प्रयास से भारत ने पहले सत्र में 27 ओवरों में 111 रन जोड़े।
ff

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने रक्षात्मक क्षेत्ररक्षण लगाया जिससे पता लगता है कि उनकी टीम किस तरह से दबाव में है। इसका असर यह हुआ कि जडेजा और अश्विन ने आसानी से एक दो रन बटोरे और बीच बीच में चौके भी लगाये।

श्रीलंका को आखिर में लंबे इंतजार के बाद सुरंगा लखमल ने सफलता दिलायी जिनकी शार्ट पिच गेंद अश्विन के दस्ताने को चूमकर विकेटकीपर निरोसन डिकवेला के पास चली गयी। अश्विन ने अपनी पारी में आठ चौके लगाये।

लेकिन इससे जडेजा पर असर नहीं पड़ा। उन्होंने लेसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद को कवर क्षेत्र में खेलकर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया और अपने चिर परिचित अंदाज में बल्ले को तलवार की तरह घुमाकर जश्न मनाया। लंच के समय उनके साथ जयंत यादव दो रन पर खेल रहे थे।