बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fan doubts Rohit Sharmas twitter account is hacked after this tweet
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 मार्च 2022 (18:36 IST)

क्या हैक हुआ हिटमैन का अकाउंट, रोहित शर्मा ने ट्वीट किया 'क्या गेंदें खाने के लिए होती है?'

Yuzavendra Chahal
क्रिकेट में अगर यह कहा जाए कि कोई बल्लेबाज ज्यादा गेंदें खा रहा है तो इसका मतलब यह होता है कि वह बहुत सारी डॉच गेंदे खेल रहा है। आज रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया। तीनों प्रारूपों के कप्तान बने रोहित शर्मा के ट्विटर हैंडल से आज कुछ अजीबो गरीब ट्वीट्स भी देखने को मिले।

उन्होंने ट्वीट कर यह लिखा कि क्रिकेट की गेंदें खाने के लिए ही होती है ना। रोहित शर्मा के इस ट्वीट पर युजवेंद्र चहल ने रीटीव्ट कर लिखा कि भैया क्या हो रहा है, सब ठीक तो है ना।
यही नहीं रविचंद्रन अश्विन जो अब फिट होकर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाले हैं उन्होंने भी इस ट्वीट को रीट्विट कर लिखा कि आप यह कह सकते हैं कि पेट भरने के लिए दूसरे कई अच्छे विकल्प मौजूद है।
रोहित ने किए अजीबो गरीब ट्वीट

सिर्फ यह ही नहीं तीनों प्रारूपों में कप्तान बने रोहित शर्मा ने खासे अजीबो गरीब ट्वीट किए। अपनी कप्तानी में भारत को लगातार 12 टी-20 जिताने वाले रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे ट्वीट्स किए।
फैंस ने कहा अकाउंट हैक तो नहीं हुआ

रोहित शर्मा के अकाउंट से आए अजीबो गरीब ट्वीट्स देखने के बाद उनके फैंस ट्विटर पर यह कह रहे हैं कि रोहित शर्मा का अकाउंट जरूर हैक हो गया है। यही कारण है कि इस वाक्ये के बाद हैक्ड शब्द भी ट्विटर पर ट्रैंड करने लगा।
ये भी पढ़ें
फुटबॉल के बाद अब इस खेल का विश्वकप भी नहीं खेल पाएगी रूस की टीम