मंगलवार, 20 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alessa Healy feals Bangladesh not ready to host T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (16:41 IST)

बांग्लादेश में T20I विश्वकप नहीं खेलना चाहती ऑस्ट्रेलिया, कप्तान ने दिया यह बयान

बांग्लादेश में टी20 विश्व कप खेलना मुश्किल: एलिसा हीली

बांग्लादेश में T20I विश्वकप नहीं खेलना चाहती ऑस्ट्रेलिया, कप्तान ने दिया यह बयान - Alessa Healy feals Bangladesh not ready to host T20I World Cup
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने कहा है कि अक्टूबर में बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप खेलना शायद सही नहीं होगा क्योंकि इससे देश पर बहुत दबाव पड़ेगा जो अब भी बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और विरोध-प्रदर्शनों से उबर रहा है जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे।

देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और भारत भाग गई जबकि नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है।महिला टी20 विश्व कप तीन से 19 अक्टूबर तक बांग्लादेश में होना है जिसमें गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सहित 10 टीमें भाग लेंगी।

‘AAP’ के अनुसार एलिसा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘‘मुझे इस समय वहां खेलने के बारे में सोचना मुश्किल लग रहा है, एक इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसे देश से संसाधन छीनना होगा जो काफी संघर्ष कर रहा है। उन्हें उन सभी लोगों की जरूरत है जो मर रहे लोगों की मदद के लिए वहां पहुंच सकें।’’

एलिसा ने कहा कि अंतिम निर्णय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को लेना है जिसके इस सप्ताह फैसला करने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय बांग्लादेश में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने से कहीं ज्यादा जरूरी चीजें हैं... लेकिन मैं इसे आईसीसी पर छोड़ती हूं कि वह इस पर काम करे।’’

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में बांग्लादेश में सीमित ओवरों की श्रृंखला खेली थी जिसके सभी छह मैच - तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच - ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए थे।

यह 2014 के टी20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश का पहला दौरा था और देश में टी20 विश्व कप की उनकी तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण था।हीली को भरोसा है कि भले ही टूर्नामेंट को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए लेकिन पूरी कवायद बेकार नहीं जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने मार्च-अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ आयोजित सभी छह मैच जीते थे।(भाषा)