• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma makes hilarious revealation in Regard to Rahul Dravid
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (18:30 IST)

3 साल तक रोहित शर्मा की Work Wife बने रहे राहुल द्रविड़, रितिका ने कहा

रोहित ने द्रविड़ का आभार व्यक्त किया, कहा आपने अपनी उपलब्धियां हावी नहीं होने दी

Rohit Dravid
भारत के T20I World Cup विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भावनात्मक विदाई देते हुए मानव प्रबंधन कौशल और स्टार खिलाड़ी की अपनी छवि को काम पर हावी नहीं होने देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।लगभग 3 वर्ष तक मुख्य कोच रहे द्रविड़ ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम को चैंपियन बनाने के बाद अपना पद छोड़ दिया था।

रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले कप्तान द्रविड़ के बारे में अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा,‘‘ मेरी पत्नी (रितिका सजदेह) आपको मेरी ‘वर्क वाइफ’ कहती है और मैं भाग्यशाली हूं जो मैं आपको ऐसा कह कर बुलाने का हक रखता हूं।’’

रोहित की इस पोस्ट से भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी और कोच के बीच सामंजस्य का भी पता चलता है।भारतीय कप्तान ने आगे लिखा,‘‘इस पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए मैं उचित शब्द खोजने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं ऐसा कर पाऊंगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘आप इस खेल के सच्चे दिग्गज खिलाड़ी हो लेकिन आपने अपनी उपलब्धियों को पीछे छोड़कर हमारे कोच का पद संभाला और आप उस स्तर पर पहुंचे जिससे हम आपके साथ सहजता से बात कर सके।’’

रोहित ने लिखा,‘‘ यह आपका उपहार, आपकी विनम्रता और इतने समय के बाद भी इस खेल के प्रति आपका प्यार है।’’

रोहित ने 2007 में डबलिन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब द्रविड़ भारतीय टीम के कप्तान थे। द्रविड़ ने हाल में खुलासा किया था कि पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में हारने के बाद रोहित ने उन्हें पद नहीं छोड़ने के लिए कहा था।

रोहित ने कहा,‘‘मैं बचपन से ही अरबों अन्य लोगों की तरह आपका सम्मान करता हूं लेकिन मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे आपके साथ इतने करीब से काम करने का मौका मिला। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा और मैं हर याद को संजोकर रखूंगा।’’

भारतीय कप्तान ने खुशी व्यक्त की कि उन दोनों ने टी20 विश्व कप जीत पर अपना लक्ष्य हासिल किया।उन्होंने कहा,‘‘आपकी कई उपलब्धियों में इसकी कमी थी और मैं बहुत खुश हूं कि हमने मिलकर इसे हासिल किया। राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र, अपना कोच और अपना दोस्त कह पाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या कोहली की जगह ले पाएंगे ऋतुराज? गायकवाड़ ने दिया यह जवाब