रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. AIFF will give two-month stipend to potential U-17 World Cup players
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (21:16 IST)

अंडर-17 विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों को दो महीने का वजीफा देगा AIFF

Under-17 World Cup
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की संभावित खिलाड़ियों को उनकी आहार संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए दो महीने का वजीफा देने का फैसला किया। कोविड-19 महामारी के कारण ये खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रही हैं। 
 
एआईएफएफ ने संक्षिप्त बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप संभावित खिलाड़ियों में से प्रत्येक को जून और जुलाई 2020 के लिए 10,000 रुपए वजीफा देकर उनकी आहार संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने की पहल की है।’ 
 
एआईएफएफ ने कहा कि वह स्थिति का जायजा लेगा और इसका आकलन करेगा कि गोवा में सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप अभ्यास शिविर कब शुरू हो सकता है।अंडर-17 विश्व कप की सभी संभावित खिलाड़ी कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही अपने घरों में है। 
 
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत के पांच शहरों में दो से 21 नवंबर के बीच खेला जाना था लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब यह टूर्नामेंट अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च के बीच खेला जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैदान पर उतरकर खेलने के लिए बेताब हूं: रविचंद्रन अश्विन