शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. After the win, Aaron Finch praised Marsh and Maxwell
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (17:58 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वनडे, कप्‍तान फिंच ने की मार्श और मैक्सवेल की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वनडे, कप्‍तान फिंच ने की मार्श और मैक्सवेल की तारीफ - After the win, Aaron Finch praised Marsh and Maxwell
मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे (One day) में मिली जीत के बाद मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की तारीफ करते हुए कहा है कि इन दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया ने मार्श के 73 और मैक्सवेल के 77 रन की अर्धशतकीय पारी और दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई 126 रन की बेहतरीन साझेदारी की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जीत हासिल की।
फिंच ने कहा, वनडे सीरीज की यह अच्छी शुरुआत है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की। दोनों टीमों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मार्श और मैक्सवेल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और दोनों के बीच शानदार साझेदारी हुई। मैंने सोचा कि इस पिच पर अगर हम अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो हमारे पास मौका रहेगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL-13 : आईपीएल टीमों से जुड़े कीरोन पोलार्ड और CPL के खिलाड़ी