गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afghanistan coach Johnathan Trott gets a one year extension owing to puple patch in ODI World Cup
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (17:26 IST)

अफगान के अंग्रेज कोच को मिला यह इनाम, टीम ने किए थे 3 उलटफेर

अफगान के अंग्रेज कोच को मिला यह इनाम, टीम ने किए थे 3 उलटफेर - Afghanistan coach Johnathan Trott gets a one year extension owing to puple patch in ODI World Cup
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने टीम के मुख्य कोच जॉनथन ट्रॉट का कार्यकाल एक वर्ष के लिये बढ़ा दिया है।ट्रॉट को इससे पहले जुलाई 2022 में डेढ़ वर्ष के अनुबंध पर अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया था नये अनुबंध के अनुसार वह अब 2024 तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बने रहेंगे।अफगानिस्तान ने पिछले साल हुए एकदिवसीय विश्वकप के दौरान पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड्स जैसी टीमों को हराया। विश्वकप के बाद ट्रॉट ने कहा था, “इस टीम के साथ मैंने अपने समय का पूरा लुत्फ़ उठाया है। हम इस सफलता को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।”

यह पहली बार था जब ट्रॉट किसी सीनियर राष्ट्रीय टीम के प्रमुख कोच बनाया गया था और उनके कार्यकाल में टीम को भरपूर सफलता मिली। ट्रॉट के कार्यकाल में अफगानिस्तान ने 23 एकदिवसीय में से आठ मैच जीते, जिसमें बंगलादेश के खिलाफ पहली सीरीज जीत भी शामिल है। वहीं 26 टी-20 में से 11 मुकाबले जीते।

इसमें पाकिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज जीत भी शामिल है।अफगानिस्तान इस समय UAE के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेल रहा है, जहां दो मैचों के बाद सीरीज़ 1-1 से बराबर है। इसी महीने अफगानिस्तान को भारत के भी खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है और फिर मुख्य चुनौती जून में होने वाला टी-20 विश्वकप है।
ट्रॉट ने कहा ,‘‘ आम तौर पर कहा जाता है कि गेंदबाजी हमारी ताकत होगी। इसलिये गेंदबाजों पर दबाव डाला जाता है लेकिन इस विश्व कप में बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।’’अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान (376), अजमत उमरजई ( 353) , रहमत शाह (320) और कप्तान हशमतुल्लाह (310) ने वनडे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह पहली बार है कि जब हम हालात के अनुरूप टीम चुनने की स्थिति में थे। फ्रेंचाइजी क्रिकेट से काफी खिलाड़ी आ रहे हैं। अब अगला लक्ष्य बड़ा पूल तैयार करना है। भविष्य उज्जवल लग रहा है और हमारा काम खिलाड़ियों को तैयार करके यह सुनिश्चित करना है कि हमारा क्रिकेट सही दिशा में जा रहा है।’’
ये भी पढ़ें
1 साल बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी और राफेल नडाल ने आसान जीत से की Australian Open की शुरुआत