• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Abdur Rahman becomes the interim coach of Pakistan team
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 मार्च 2023 (15:42 IST)

स्पिनर के हाथ में दी पाकिस्तान ने कोचिंग की कमान, तेज गेंदबाजी का जिम्मा मिला इस खिलाड़ी को

स्पिनर के हाथ में दी पाकिस्तान ने कोचिंग की कमान, तेज गेंदबाजी का जिम्मा मिला इस खिलाड़ी को - Abdur Rahman becomes the interim coach of Pakistan team
कराची: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 शृंखला के लिये पूर्व क्रिकेटर अब्दुर रहमान को पुरुष टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
 
सेठी ने ट्वीट करके बताया कि पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल इस शृंखला में गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे। अब्दुर रहमान से पहले अंतरिम कोच की भूमिका के लिये चुने गये मोहम्मद यूसुफ बतौर अंतरिम बल्लेबाजी कोच टीम से जुड़े रहेंगे। गुल को मई 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था और वह दिसंबर 2022 तक इस पद पर बने रहे।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में सक़लैन मुश्ताक़ का कार्यकाल समाप्त होेने के बाद से पीसीबी ने मुख्य कोच की नियुक्ति नहीं की है। बोर्ड ने मिक्की आर्थर को इस पद पर लाने का प्रयास किया था लेकिन डर्बीशायर के साथ अपनी प्रतिबद्धता के कारण उन्होंने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। सेठी के पिछले कार्यकाल में भी आर्थर पाकिस्तान के मुख्य कोच रह चुके हैं।
क्लिफ डीकन और ड्रिकस साइमन क्रमश: फिजियोथेरेपिस्ट और कंडीशनिंग कोच के रूप में पाकिस्तान पुरुष टीम के साथ जुड़े रहेंगे। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की शृंखला में की शुरुआत 25 मार्च को होगी।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
IPL 2023 अब विराट रोहित के लिए टूर्नामेंट नहीं, बल्कि राष्ट्रीय टीम में आने का मंच है