• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 3rd day of india australia test
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (12:37 IST)

टीम इंडिया ने बनाए 400 रन, पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त

टीम इंडिया ने बनाए 400 रन, पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त - 3rd day of india australia test
नागपुर। अक्षर पटेल के 84 रन की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की अहम बढत ले ली। आस्ट्रेलिया के लिए ऑफ स्पिनर टॉड मरफी ने 47 ओवर में 124 रन देकर सात विकेट लिए।
 
कप्तान रोहित शर्मा के 120 रन के बाद अक्षर ने 84 और रविंद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली। अक्षर ने 174 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से यह रन बनाए और लंच ब्रेक से ठीक पहले वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे।

आज सुबह भारत ने सात विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया। रविंद्र जडेजा आज अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ सके और 70 रन के स्कोर पर टॉड मरफी को अपना विकेट गंवा बैठे।
 
शमी को नाथन लियोन की गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने 6 के स्कोर पर जीवनदान दिया। इसके बाद शमी ने आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मरफी को तीन छक्के लगाये। उन्होंने पहले मिडविकेट पर स्लॉग स्वीप खेला, इसके बाद लांग आफ में स्ट्रेट ड्राइव लगाया और फिर ला़ंग आन पर छक्का जड़ा। शमी चौथा छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उनकी आक्रामक पारी के दम पर 50 रन की साझेदारी महज 65 मिनट में बन गई।
 
इसके बाद पटेल ने मरफी को अपनी पारी का पहला छक्का लगाया। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पटेल को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया।
 
उल्लेखनीय है कि जडेजा और अश्विन की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को मात्र 177 रनों पर समेट दिया था।
ये भी पढ़ें
India vs Australia : भारत के सामने ढाई दिन में ऑस्ट्रेलिया ढेर, पारी और 132 रन से हराया