गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma leads the team with a first ever test ton as skipper in Nagpur
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (15:18 IST)

जहां कोई अर्द्धशतक तक नहीं बना पाया, उस पिच पर रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान जड़ा पहला टेस्ट शतक

जहां कोई अर्द्धशतक तक नहीं बना पाया, उस पिच पर रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान जड़ा पहला टेस्ट शतक - Rohit Sharma leads the team with a first ever test ton as skipper in Nagpur
ऐसी पिच जो दिन ब दिन खराब होती जा रही हो, जिस पिच पर कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा ना छू पा रहा हो, चाहे वह घरेलू टीम हो या फिर विदेशी, ऐसी पिच पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिखाया कि टेस्ट में भी आक्रामक बल्लेबाजी फल देती है। गुरुवार के अर्धशतक को उन्होंने शुक्रवार को शतक में तब्दील कर दिया। 
यह बतौर कप्तान रोहित शर्मा का पहला टेस्ट शतक है। रोहित तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), फाफ डू प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका) और बाबर आज़म (पाकिस्तान) के बाद तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले चौथे कप्तान हैं।
यह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रोहित का पहला और बतौर सलामी बल्लेबाज छठा शतक भी है। वह अब तक टेस्ट क्रिकेट में नौ शतकों के साथ 3257 रन बना चुके हैं। 171 गेंदो में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा की यह पारी उपयोगी साबित होगी क्योंकि उन्होंने लगातार दूसरे छोर से विकेट गिरते हुए देेखे। 

कल शुरुआत से ही रोहित शुरू से ही अच्छी लय में दिखे जबकि राहुल ने रक्षात्मक रवैया अपनाया।रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के पारी के पहले ही ओवर में तीन चौके मारे और फिर उनके तीसरे ओवर में दो और चौके जड़े।रोहित ने नाथन लियोन पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर एक रन के साथ 16वें ओवर में भारत के रनों का अर्धशतक पूरा किया।दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 56) क्रीज पर डटे हुए थे। इसके बाद दूसरे दिन के पहले सत्र के खत्म होने तक रोहित 142 गेंद में 85 रन बनाकर खेल रहे थे और दूसरे छोर से विकेटों का पतन देख रहे थे। भोजन काल के बाद भी ऐसा जारी रहा लेकिन रोहित शर्मा ने अपने विकेट का महत्व समझा और एक शानदार शतक जड़ दिया।

उन्होंने 212 गेंदो में 120 रनों की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनका विकेट चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड करके लिया।