• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 3 test debutants in the first test of ENGvsNZ
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 जून 2021 (16:38 IST)

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट में 3 खिलाड़ियों ने किया टेस्ट डेब्यू

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट में 3 खिलाड़ियों ने किया टेस्ट डेब्यू - 3 test debutants in the first test of ENGvsNZ
कुछ महीनों के ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर लौटा। इस बार क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में दर्शकों की भी मौजूदगी रहेगी। करीबन 8000 दर्शक इस मैच का लुत्फ ले सकेंगे। 
 
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का पहला टेस्ट बुधवार से शुरु हो गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड के लिए यह बेहद अहम सीरीज है क्योंकि इस टेस्ट के बाद उसको भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भी खेलना है। 
कुल मिलाकर यह सीरीज न्यूजीलैंड इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए इस्तेमाल करेगी। वहीं मेजबान इंग्लैंड कभी अपनी घरेलू जमीन पर टूरिंग टीम से नहीं हारना चाहता। वनडे क्रिकेट विश्वकप में तो इंग्लैंड फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा चुका है अब लाल गेंद से भी सीरीज जीतना चाहेगा। 
हालांकि इस बार दोनों ही टीमों ने नए चहरों को मौका दिया है खासकर मेजबान ने। मेजबान टीम इंग्लैंड ने जेम्स ब्रासे और ओली रॉबिसन को मौका दिया है। जेम्स ब्रासे एक विकेटकीपर की तौर पर शामिल हैं और उन्हें चोटिल बेन फोक्स की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। वहीं रॉबिसन एक तेज गेंदबाज है और उनको चोटिल जोफ्रा आर्चर के स्थान पर शामिल किया गया है। 
वहीं न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना टेस्ट पदार्पण कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने एजेस बाउल में लाथम इलेवन और विलियमसन इलेवन के बीच न्यूजीलैंड के इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के पहले दिन नाबाद अर्धशतक बनाकर अगले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने की अपनी संभावनाओं को और मजबूत कर दिया था। खबर लिखे जाने तक वह3 चौकों की मदद से 43 गेंदो में 31 रन बना चुके हैं। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड दौरे की तैयारी से संतुष्ट नहीं है भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पोवार, दिया यह बयान