• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian players family members allowed to tour England
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (18:03 IST)

भारतीय खिलाड़ियों के परिवारों को इंग्लैंड दौरे पर साथ जाने की मिली मंजूरी

भारतीय खिलाड़ियों के परिवारों को इंग्लैंड दौरे पर साथ जाने की मिली मंजूरी - Indian players family members allowed to tour England
मुंबई:ब्रिटेन सरकार ने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले भारतीय पुरुष एवं महिला टीम के खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के परिवारों को अपने परिजनों के साथ दौरे पर जाने की मंजूरी दे दी है।
 
पुरुष टीम लगभग चार महीने तक दौरे पर रहेगी। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी, जबकि महिला टीम को एक टेस्ट और उसके बाद तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।
 
दोनों टीमों के सदस्यों के परिवार उसी चार्टर उड़ान से इंग्लैंड रवाना होंगे, जिसमें पुरुष एवं महिला टीम के सदस्य जाएंगे। उड़ान तीन जून को लंदन पहुंचेगी। यहां से दोनों टीमें साउथम्प्टन जाएंगी, जहां उनकी अनिवार्य क्वारंटीन अवधि शुरू होगी, हालांकि क्वारंटीन की अवधि की पुष्टि की जानी बाकी है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय महिला टीम इसके बाद ब्रिस्टल जाएगी, जहां उसका इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच होगा। वहीं पुरुष टीम के भी साउथम्प्टन में एजेस बाउल में नियंत्रित तरीके से क्वारंटीन के बाद प्रशिक्षण शुरू करने की उम्मीद है। फिलहाल दोनों टीमें मुंबई में एक ही होटल में क्वारंटीन में हैं।
 
उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने 29 मई को घोषणा की थी कि ब्रिटेन सरकार की ओर से डब्ल्यूटीसी फाइनल को स्टैंडर्ड कोरोना प्रोटोकॉल से छूट दे दी गई है। बशर्ते कि टीमें सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। भारतीय पुरुष एवं महिला टीम के लिए यह छूट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ब्रिटेन की सरकार ने भारत को उन देशों की रेड लिस्ट में डाल दिया था, जहां से अप्रैल से ही सभी यात्राएं प्रतिबंधित हैं।

गौरतलब है कि अप्रैल माह में जब भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था तब ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट में डालने की घोषणा की है, जिसके तहत भारत से ब्रिटेन की सभी यात्राओं पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया था। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक की इस घोषणा के तुरंत बाद आईसीसी प्रबंधन ने 18 से 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल के निर्णय पर संभावित प्रभाव के बारे में ब्रिटेन सरकार के अधिकारियों से संपर्क किया था।
 
डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी के लिए ब्रिटेन में ही रहेगी, जो लगभग छह सप्ताह के बाद शुरू होगी। भारत लौटने पर खिलाड़ियों को एक और छोटी अवधि के क्वारंटीन में रहना पड़ सकता है।(वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद डालने वाले नॉर्त्जे ने जीता द.अफ्रीका क्रिकेट का शीर्ष पुरस्कार