रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Brendon Mccullam feels newzealand has edge over India in WTC final
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 मई 2021 (23:02 IST)

इस पूर्व कीवी कीपर कप्तान ने कहा, 'WTC फाइनल में भारत से न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी'

न्यूजीलैंड
नई दिल्ली:न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर कप्तान ब्रेंडन मैकुलम का मानना ​​है कि आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत के खिलाफ उनकी टीम थोड़े फायदे में रहेगी क्योंकि इस बड़े मैच से पहले वे इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला खेलेंगे।उन्होंने साउथम्पटन में 18 जून से खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के प्रतिस्पर्धी होने भविष्यवाणी की।
 
मैकुलम ने ‘इंडिया टुडे’ चैनल से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह मैच में 60-40 के अनुपात में न्यूजीलैंड के पक्ष में रहेगा। न्यूजीलैड की टीम मैच अभ्यास के साथ इस फाइनल मुकाबले के लिए पहुंचेगी। मुझे लगता है यह करीबी मुकाबला होगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ यह जानते हुए कि वे कितने अच्छे है और उनमें प्रतिस्पर्धा की कितनी भावना है, जिस तरह ह न्यूजीलैंड भारत का सम्मान करता है, एक प्रशंसक के रूप में मैं भारत का सम्मान करूंगा। मुझे लगता है कि हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक बेहद ही प्रतिस्पर्धी मुकाबले के लिए तैयार हैं। मै चाहूंगा कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम जीते। ’’
 
भारतीय टीम अभी मुंबई में पृथकवास में है और तीन जून को इंग्लैंड पहुंचेगी। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए 17 मई को वहां पहुंच गयी है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की श्रृंखला का आगाज दो जून से होगा।

इसके अलावा यूएई में शुरु होने वाले आईपीएल 2021 पर मैकुलम ने बयान दिया है कि अगर पैट कमिंस और इयॉन मॉर्गन टीम से नहीं जुड़ पाते हैं तो शुभमन गिल और नितीश राणा जैसे बल्लेबाजों को अपने खेल का स्तर और ऊंचा करना पड़ेगा ताकि टीम मैच जीत सके।

पैट कमिंस ने भी कही थी मैकुलम के मन की बात
 
इससे पहले यह ही बातऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी कही थी। उनका मानना था कि 18 जून से साउथम्पटन में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के मौजूदा बारिश वाले मौसम में भारत के मुकाबले परिस्थितियों का ज्यादा लुत्फ उठाएगी।
 
कमिंस ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 14 मैचों में सबसे ज्यादा 70 विकेट लिये हैं लेकिन फाइनल के बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उन्हें पछाड़ सकते है। इस 28 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ अगर मुझे कुछ कहना हुआ तो मैं यह कहूंगा कि परिस्थियां भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम को ज्यादा पसंद आयेंगी।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
आज 36 वर्ष के हुए दिनेश कार्तिक, WTC फाइनल में दिख सकते हैं कमेंट्री करते हुए