शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 10 years of Team India matchless, most memorable win ....
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (22:17 IST)

टीम इंडिया के 10 साल बेमिसाल, सबसे ज्यादा यादगार जीत....

टीम इंडिया के 10 साल बेमिसाल, सबसे ज्यादा यादगार जीत.... - 10 years of Team India matchless, most memorable win ....
भारतीय क्रिकेट टीम भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसम्बर 2019 को तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से हार गई हो और कप्तान विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को कोसा जा रहा हो लेकिन यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि खेल का मापदंड सिर्फ एक मैच नहीं होता है। टीम इंडिया के गौरवशाली अतीत को भूलना भी एक बेमानी होगी।

यदि हम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 2010 से लेकर अभी तक के 10 सालों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो पाते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा बार टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत ने सबसे ज्यादा 155 मैच जीते हैं जबकि दूसरे नंबर पर आसीन ऑस्ट्रेलिया ने 125 मैचों में सफलता पाई है। तीसरे नंबर पर आसीन क्रिकेट के जनक इंग्लैंड ने 123 वनडे मैच जीते है। 

भारत की यादगार जीते इस प्रकार है... 
साल जीत कप्तान
2010 एशिया कप महेंद्र सिंह धोनी
2011 28 साल बाद ICC विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी
2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराया महेंद्र सिंह धोनी
2014 24 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया महेंद्र सिंह धोनी
2018 एशिया कप विराट कोहली 
2018 दक्षिण अफ्रीका में पहली बार वनडे सीरीज में जीत हासिल की विराट कोहली
2019 ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज जीतकर भारतीय टीम का नाम रोशन किया विराट कोहली


भारत की 10 बेस्ट वनडे जीत प्रतिशत के आधार पर......

टीम मैच जीत प्रतिशत
भारत  246 155 64.8%
दक्षिण अफ्रीका 188 114 62.2%
ऑस्ट्रेलिया 216 125 60.9%
इंग्लैंड 218 124 59.3%
न्यूजीलैंड 192 98 53.8%
पाकिस्तान 217 104 49.0%
अफगानिस्तान 123 57 47.5%
श्रीलंका 256 113 46.6%
बांग्लादेश 162  70 44.5%
वेस्टइंडीज 193 68 36.7%
ये भी पढ़ें
विश्व कप 2019 के हीरो बेन स्टोक्स बीबीसी स्पोर्ट्‍स के वर्ष के 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' घोषित