शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. upsssc lekhpal recruitment 2022 up lekhpal bharti notification released 8085 vacancy uttar pradesh-sarkari naukri
Written By

यूपी : निकली कई बम्पर भर्तियां, सरकारी नौकरी के अवसर

यूपी : निकली कई बम्पर भर्तियां, सरकारी नौकरी के अवसर - upsssc lekhpal recruitment 2022 up lekhpal bharti notification released 8085 vacancy uttar pradesh-sarkari naukri
उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 8085 लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) दी थी।

लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। अभ्यर्थियों के पास पीईटी 2021 का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है। कुल 8085 वैकेंसी में से 3271 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं।

अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो upsssc.gov.in पर जाकर 7 जनवरी 2022 से एप्लाई कर सकेंगे। फीस जमा कराने और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2022 है। आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 है। इन पदों की लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष है।

राज्य सरकार के नियमों अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के नहीं हैं, उन्हें किसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। पद से संबंधित जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी भी 17,800 से नीचे