मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. TCS Jobs, jobs, employment news
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 अक्टूबर 2014 (11:05 IST)

टीसीएस करेगी बंपर भर्तियां

टीसीएस
भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस ने कहा है कि वह 2015-16 में कॉलेज परिसरों में 35,000 नौकरियों की पेशकश करेगी। यह चालू वित्त वर्ष में की गई पेशकश की तुलना में 10,000 अधिक है।

टाटा समूह की कंपनी ने यह भी कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में 55,000 पेशेवरों की नियुक्ति के लक्ष्य से आगे जा सकती है।

टीसीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष व वैश्विक प्रमुख अजय मुखर्जी ने यहां  बताया कि हम 55,000 के आंकड़े से परे जा सकते हैं, लेकिन फिलहाल हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि अंतिम आंकड़ा क्या होगा। उन्होंने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और कंपनी कॉलेज परिसरों में जा रही  है। (भाषा)