• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. More than 1600 placement offers to IIT Kharagpur students
Written By
Last Modified: रविवार, 12 दिसंबर 2021 (18:39 IST)

IIT खड़गपुर के छात्रों को 1600 से ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर, 2.4 करोड़ रुपए का अधिकतम सालाना पैकेज

IIT खड़गपुर के छात्रों को 1600 से ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर, 2.4 करोड़ रुपए का अधिकतम सालाना पैकेज - More than 1600 placement offers to IIT Kharagpur students
कोलकाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के छात्रों को नौकरी के 1600 से अधिक प्रस्ताव मिले हैं। देश के सभी आईआईटी में आईआईटी-खड़गपुर को सबसे अधिक प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। संस्थान ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

शनिवार को जारी किए गए वक्तव्य के मुताबिक, आईआईटी खड़गपुर ने प्लेसमेंट सीजन-2021 के पहले चरण में 10 दिनों के भीतर लक्ष्य हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है। एक छात्र को सबसे ज्यादा 2.4 करोड़ रुपए के सालाना पैकेज की पेशकश की गई, जबकि 22 अन्य छात्रों को 0.9-2.4 करोड़ रुपए के सीटीसी (कास्ट टू कंपनी) रेंज में ऑफर मिला।

आईआईटी खड़गपुर ने इस साल के लिए 11 दिसंबर तक प्लेसमेंट का पहला चरण पूरा कर लिया है और दूसरे चरण को जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में शुरू करने का प्रस्ताव है। वक्तव्य के मुताबिक, प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, माइक्रोन टेक्नोलॉजी, उबर, हनीवेल और एक्सेल समेत 245 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
देश के कई राज्यों में पहुंचा Omicron, संक्रमितों की कुल संख्या 37 हुई