• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सोना 19 हजार रुपए के पार

सोना 19 हजार रुपए के पार -
यूरो के फिसलने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरने से दिल्ली सराफा बाजार में आज सोना 325 रूपए चमकते हुए रिकॉर्ड 19050 रुपए प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया और चाँदी 200 रुपए की बढ़त के साथ 29800 रुपए प्रति किलो पर बोली गई।

विदेशों से मिले समाचारों के अनुसार सोने का कारोबार 1222.20 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया जबकि पिछले कारोबारी दिवस में न्यूयॉर्क में ये 1219.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे। अमेरिका में न्यूयॉर्क मार्केटाइल एक्सचेंज के कोमेक्स डिवीजन में सोने का अगस्त का वायदा 1221.00 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।

जानकारों का कहना है कि यूरो के फिसलने से निवेशकों ने सराफा बाजार की ओर दौड़ लगा दी है। डॉलर के मुकाबले यूरो चार वर्ष के न्यूनतम स्तर पर है. वित्तीय बाजारों की स्थिति डाँवाडोल है जिससे सोना सुरक्षित निवेश नजर आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के कारोबार 19 मई 2010 के बाद उच्चतम स्तर पर चढ़ गया।

चाँदी का कारोबार मामूली तेजी में रहा। कारोबार के दौरान चाँदी के भाव 18.52 डॉलर प्रति औंस पर रहे जबकि पिछले कारोबारी दिवस में ये न्यूयॉर्क में 18.49 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे। (वार्ता)