• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई , रविवार, 11 अप्रैल 2010 (09:26 IST)

सन फार्मा बनाएगी नामेंडा की जेनरिक दवा

सन फार्मा बनाएगी नामेंडा की जेनरिक दवा -
भारतीय दवा कंपनी सन फार्मा को अमेरिका फार्मास्युटिकल कंपनी फ्रास्ट लेबोरेटरीज की जानी-मानी दवा नामेंडा टैबलेट का जेनरिक संस्करण बनाने की अनुमति मिल गई है।

कंपनी ने बताया कि उसे यह अनुमति अमेरिकी नियामकों की ओर से मिली है। इसके तहत कंपनी की अमेरिकी इकाई नामेंडा का जेनरिक संस्करण बना सकेगी। यह दवा एल्जाइमर जैसे रोग के उपचार के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है। इस रोग के इलाज के लिए इस दवा को काफी कारगर माना जाता है। (वार्ता)