• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: सोमवार, 10 दिसंबर 2007 (11:40 IST)

मेरिल लिंच प्रमुख बोर्ड में शामिल

मेरिल लिंच प्रमुख बोर्ड में शामिल -
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने मेरिल लिंच कंपनी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष जेम्स किंग्ले को अपने निदेशक मंडल में शामिल करने की घोषणा की है।

यूएसआईबीसी एक शीर्ष व्यापारिक सलाहकारी संगठन है जो भारत में निवेश करने वाली लगभग 250 शीर्ष अमेरिकी कंपनियों तथा लगभग दो दर्जन भारतीय कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। भारत में निजी क्षेत्र के बैंक डीएसपी मेरिल लिंच में मेरिल लिंच की हिस्सेदारी 90 फीसदी है। किंग्ले बैंक मामलों के जाने माने जानकार हैं। यूएसआईबीसी के अध्यक्ष चार्ल्स काए ने कहा कि किंग्ले को निदेशक मंडल में शामिल करने से बोर्ड को उच्चस्तरीय मार्गदर्शन मिलेगा।