Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 1 जून 2010 (09:13 IST)
माइक्रोमैक्स ने रखा श्रीलंकाई बाजार में कदम
मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने श्रीलंका में प्रवेश करने की घोषणा की है। कंपनी श्रीलंका में वाजिब कीमतों में हैंडसेट लॉन्च करेगी।
कंपनी ने बताया कि उसने अपने श्रीलंकाई कारोबार के लिए मेसर्स इनफिनिटी लंका होल्डिंग्स के साथ वितरण का समझौता किया है। इनफिनिटी श्रीलंका में अपने 1500 से अधिक आउटलेट्स के जरिए माइक्रोमैक्स के हैंडसेट उपलब्ध कराएगी।
माइक्रोमैक्स इनफार्मेटिक्स लिमिटेड के निदेशक (कारोबार) विकास जैन ने कहा माइक्रोमैक्स श्रीलंका को एक महत्वपूर्ण बाजार के तौर पर देखती है। कंपनी भारत में अपनी सफलता को संपूर्ण सार्क देशों में दोहराना चाहती है। (भाषा)