फेडरल बैंक का शुद्ध लाभ दोगुना
निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का शुद्ध लाभ सितम्बर-दिसम्बर 08 की तिमाही में पिछले साल के 103 करोड़ रुपए की तुलना में लगभग दोगुना 204 करोड़ रुपए पर पहुँच गया।बैंक की तरफ से जारी परिणामों के अनुसार इस दौरान ब्याज से होने वाली शुद्ध आय 204 करोड़ रुपए से बढ़कर 385 करोड़ रुपए हो गई।