मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लक्ष्मणगढ़, राजस्थान , गुरुवार, 6 मई 2010 (14:57 IST)

गाँवों तक हर हाल में पहुँचाएँगे एलपीजी

गाँवों तक हर हाल में पहुँचाएँगे एलपीजी -
ND
संप्रग सरकार ग्रामीण एवं सुदूर इलाकों में एलपीजी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कहना है पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा का।

यहाँ राजीव गाँधी ग्रामीण एलपीजी वितरक योजना शुरू करने के मौके पर देवड़ा ने कहा कि सरकार ने पहले चरण के तहत देशभर में 1,266 स्थानों पर डीलरशिप के लिए विज्ञापन जारी किया। इसमें राजस्थान में 192 डीलरशिप देने की योजना शामिल है।

इस योजना के तहत सुदूर ग्रामीण इलाकों में एलपीजी सिलेंडर पहुँचाने के लिए 600 औसत मासिक बिक्री करने में सक्षम छोटे वितरकों की पहचान की जाएगी और उन्हें एलपीजी सिलेंडर वितरण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

देवड़ा ने कहा कि करीब 55 करोड़ भारतीयों तक एलपीजी की पहुँच सुनिश्चित की जा चुकी है और उनकी सरकार देश में और इलाकों को इस दायरे में लाने का प्रयास कर रही है।