मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. School Bomb Threat in indore
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (13:08 IST)

इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, NDPS और IPS को तमिलनाडु से आया ईमेल, स्कूल बिल्डिंग खाली कराई

scchool bomb threat
इंदौर में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी कर बिल्डिंग खाली करा ली गई है। पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी मेल के जरिए स्कूल प्रशासन को भेजी गई थी। धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया। धमकी राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल को मिली है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी

क्राइम डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि धमकी मिली है। पुलिस को जांच में लगाया है। इसमें क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है।

NDPS के एक स्‍टाफ ने वेबदुनिया को बताया कि जैसे ही इस ईमेल के बारे में जानकारी सामने आई। एहतिसयात के तौर पर बच्‍चों को स्‍कूल से घर भेजा जा रहा है। जहां तक कल के स्‍कूलों का सवाल है तो अगले आदेश तक हम इंतजार करेंगे। उसके बाद ही आगे के स्‍कूल शैड्यूल के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

परिजनों में दहशत का माहौल : धमकी के बाद स्‍कूलों में पढने वाले बच्‍चे और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू की है। कई लोग अपने बच्‍चों को लेकर घर चले गए हैं।
school bomb

राजेंद्र नगर थाना पीएस नीरज बिरथरे ने बताया कि एक मेल आया है। इस मेल की जांच कराई जा रही है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी ज्‍यादा जानकारी नहीं है, लेकिन मेल जहां से आया है वहां की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। फिलहाल स्‍कूल में एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
EPFO से आ रही है खुशखबरी! जमा पर बढ़ सकती है ब्याज दर, लाखों एम्पलाइज का होगा फायदा