मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 6 मई 2010 (14:52 IST)

खेल बाजार में उतरेंगे मुकेश अंबानी

खेल बाजार में उतरेंगे मुकेश अंबानी -
FILE
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और खेलकूद की मार्केटिंग करने वाली आईएमजी वर्ल्डवाइड ने देश में खेल कारोबार के लिए बराबर की हिस्सेदारी वाली एक कंपनी शुरू करने का समझौता किया।

आईएमजी रिलायंस नाम की यह संयुक्त उद्यम कंपनी देश में विश्व स्तरीय ढाँचागत सुविधाएँ और कोचिंग उपलब्ध कराएगी, जिससे देश में बेहतर खिलाड़ी तैयार किए जा सकें।

उल्लेखनीय है कि आईएमजी ब्रैडेंटन, फ्लोरिडा में आईएमजी अकादमी चलाती है जो गोल्फ, टेनिस सहित अन्य खेलों में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि विश्वस्तरीय ढाँचागत सुविधाएँ, प्रौद्योगिकी एवं वैज्ञानिक पद्धति से प्रशिक्षण आज की खेल प्रतिभाओं के आंतरिक विकास का हिस्सा हैं। हमारी संयुक्त उद्यम कंपनी इसी विचार के लोगों के साथ काम करेगी और युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में मदद करेगी।

बयान में कहा गया है कि आईएमजी अकादमी भारत में अकादमियों की प्रबंधन एवं कोचिंग टीमों को प्रबंधन की जानकारी एवं कोचिंग का कौशल उपलब्ध कराएगी। (भाषा)