Last Modified: मुंबई ,
गुरुवार, 6 मई 2010 (15:10 IST)
एलएंडटी को 2 हजार करोड़ का ठेका
इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को कर्नाटक के मेंगलूर में विशेष आर्थिक क्षेत्र ( सेज) में एक अरोमैटिक परिसर बनाने के लिए तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ओएनजीसी) की ओर से 2035 करोड़ रुपए का ठेका मिला है।
एलएंडटी के मुताबिक यह ठेका ओएनजीसी की मेंगलूर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड की ओर से दिया गया जिसके तहत उसे सेज क्षेत्र में एक ऐसे परिसर का निर्माण करना है जहाँ पैरेक्सलीन, बेंजीन के अलावा हाइड्रोजन, हैवी एरोमैटिक और एलपीजी और नाफ्ता का उत्पादन किया जाएगा।
इस परिसर में इनके उत्पादन के लिए आठ पृथक इकाइयाँ लगाई जाएँगी। परिसर का निर्माण कार्य दिसंबर, 2012 तक पूरा कर लिया जाएगा। इनके निर्माण के लिए कंपनी अमेरिकी यूओपी की उन्नत प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी। (वार्ता)