मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Toyota Innova Touring Sport car, price
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 4 मई 2017 (21:05 IST)

जानिए, कितनी कीमत है टोयोटा की इनोवा टूरिंग स्पोर्ट कार की

जानिए, कितनी कीमत है टोयोटा की इनोवा टूरिंग स्पोर्ट कार की - Toyota Innova Touring Sport car, price
नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने गुरुवार को अपनी बहुप्रयोगी कार इनोवा क्रिस्टा का स्पोर्ट संस्करण पेश किया जिसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 17.79 से 22.15 लाख रुपए है। इस नए वाहन का नाम इनोवा टूरिंग स्पोर्ट है जिसमें बाहर और भीतर कई बदलाव किए गए हैं।
 
कंपनी के निदेशक एवं उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) एन. राजा ने कहा कि वर्ष 2005 में पेश किए जाने के बाद से इनोवा ब्रांड ने अपनी श्रेणी में पहला स्थान बनाए रखा है और इनोवा क्रिस्टा ने इस परंपरा को जारी रखा है। यह नया संस्करण पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इसके अलावा दोनों ईंधन विकल्पों के साथ एक ऑटोमेटिक संस्करण भी उपलब्ध होगा।
 
इसमें वाहन को स्थिर नियंत्रण रखने की प्रणाली और पहाड़ों पर सहायक नियंत्रण प्रणाली जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली फिर शर्मसार! 3 साल की बच्ची के साथ बलात्कार