मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Sunil Mittal Bharti, Google, Facebook
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (20:01 IST)

गूगल, फेसबुक पर भारत में लगे रोक

गूगल, फेसबुक पर भारत में लगे रोक - Sunil Mittal Bharti, Google, Facebook
बाहर की कंपनियों और लोगों पर डोनाल्ड ट्रंप सरकार के कड़े रुख के बीच भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल ने कहा कि ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ज्यादा ही संरक्षणवादी हो गया है। ऐसे में भारत को भी फेसबुक और गूगल को सिर्फ इसलिए ना कर देना चाहिए क्योंकि वे दोनों अमेरिकी कंपनियां हैं। 
 
‍‍
मित्तल ने कहा कि संरक्षणवाद से भले ही उनके कारोबार पर खास फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनका घरेलू बाजार है, लेकिन वे मानते हैं कि भारतीय कामगारों पर अमेरिका में प्रतिबंध लगना गलत है जबकि विदेशी कंपनियां भारत में बड़ा मुनाफा कमाती हैं। 
 
एक सवाल के जवाब में मित्तल ने गूगल, फेसबुक और वॉट्सऐप का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में इनके करोड़ों यूजर हैं, लेकिन क्या इन कंपनियों को भारत में संचालन की अनुमति मिलनी चाहिए जबकि इसी तरह के ऐप भारतीय कंपनियों के भी हों।
 
एयरटेल के मुखिया ने कहा कि अगर आपके सामने ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं कि अर्थव्यवस्था को गति देने वाले कुशल कामगारों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जाए या भारतीय कंपनियों को सिर्फ इसलिए एक खास सैलरी देने के लिए मजबूर किया जाए ताकि वे उन देशों में प्रतिस्पर्धा के लायक ही नहीं बचें तो मुझे लगता है कि यह उन कंपनियों के खिलाफ अनुचित कार्रवाई है, जो अमेरिका में व्यापार, व्यवसाय करना चाहती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
भारत का यह पहला गांव बनेगा 'किताब गांव'