एसबीआई में खाता है तो आपके लिए जरूरी खबर
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने देशभर में अपनी 1300 शाखाओं के नाम और आईएफएससी कोड में बदलाव किया है। बैंक ने सभी 1300 शाखाओं के बदले हुए नाम और आईएफएससी कोड की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई है।
भारतीय महिला बैंक सहित 6 एसोसिएट बैंक का विलय होने के बाद एसबीआई ने यह कदम उठाया है। यह विलय 1 अप्रैल 2017 से अमल में आया था।
इस विलय के बाद एसबीआई विश्व के शीर्ष बैंकों की सूची में 53वें स्थान पर है। पूरे देश में एसबीआई की 22,428 शाखाएं हैं और यह देश का सबसे बड़ा बैंक है। एसबीआई ने जिन शाखाओं के नाम और आईएफएससी कोड में बदलाव किया है, उनकी जानकारी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई है।