मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI ATM
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (22:12 IST)

ATM पर बढ़े फ्रॉड, SBI ने दी कड़ी चेतावनी

SBI
पैसों के लेन-देन को लेकर होने वाली फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोग ऑनलाइन के साथ ही एटीएम पर भी फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। इसे ध्यान में रखकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को चेतावनी दी है।
 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि एटीएम पर अपनी बारी का इंतजार करते समय आप ट्रांजेक्शन कर व्यक्ति के कंधों पर नजर न डालें। उनकी गोपनीयता और स्थान का सम्मान करें।
 
बैंक का कहना है कि एटीएम से पैसे निकालते वक्त अगर आप सावधान रहें, तो आप एटीएम में होने वाली धोखाधड़ी से काफी हद तक बच जाएंगे।
 
बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा है कि एटीएम पर अपनी बारी का इंतजार करते समय आप ट्रांजेक्शन कर व्यक्ति के कंधों पर नजर न डालें। उनकी गोपनीयता और स्थान का सम्मान करें। अगर आपको ऐसा काम करने वाला कोई व्यक्ति दिखता है तो उसे एटीएम पर ऐसा न करने की सलाह दे। ऐसा काम करने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।